अब आपका इंतज़ार हुआ खत्म क्योकि Kawasaki कंपनी आपके लिए लेकर आयी है Kawasaki Ninza ZX-6R जोकि हाल ही में लांच हुई है। कंपनी इस बाइक को उन लोगो के लिए लेकर आयी जोकि एक बेहतरीन सुपर बाइक लेना चाहते है। ये बाइक दो कलर ऑप्शन में आती है पहला लाइम ग्रीन और दूसरा मेटालिक ग्रेफाइट ग्रे। Kawasaki Ninza ZX-6R बाइक डिज़ाइन और स्टाइल पूरी तरह से Kawasaki Ninza ZX-10R से प्रभावित है। तो आईये जानते है इस बाइक के बारे में।
इंजन और ताकत
Kawasaki Ninza ZX-6R का 636 cc का लिक्विड कूल्ड , 4 स्ट्रोक इन लाइन इंजन है जोकि 129 PS की मैक्सिमम पावर और 69 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया है।
बाइक के ब्रेक की बात करे तो कंपनी ने Kawasaki Ninza ZX-6R के फ्रंट में डुएल फ्लोटिंग 310 mm के डिस्क ब्रेक दिए है और रियर में सिंगल बोर पिन स्लाइड 220 mm के डिस्क दिए है जो की बाइक की ब्रेकिंग सिस्टम को ओर भी बेहतरीन करती है। बाइक के सस्पेंशन कीबात करे तो कंपनी ने रियर में बॉटम लिंक युनि ट्रैक गैस चार्ज शॉक विथ पिग्गीबैक रेसवाईर की साथ 41 मिमि शोवा इनवर्टेड फोर्क सेटअप मिलता है।
स्टाइल
Kawasaki Ninja का फ्रंट लुक अधिकतर लोगो को अपनी ओर आकर्षित करता है इसकी छोटी विंडस्क्रीन जोकि Kawasaki Ninja ZX-6R को सुपर स्पोर्टी लुक प्रदान करती है। विंडस्क्रीन में जो होल्स दिए गए है वो बाइक को राइड करते समय काफी उपयोगी होते है ये होल बाइक को स्पीड में चलाते समय बफ़ेटिंग को कम करने में सहायता करते है। फ्रंट काउल विंडशील्ड के किनारों को सपोर्ट करती है।
फीचर्स
जैसा की आप जानते है Kawasaki अपनी Ninja बाइक फैमिली को बेहतरीन बनाने के लिए कई तरह के फीचर्स देती है तो कंपनी Kawasaki Ninja ZX-6R में चार तरह के मोड ( स्पोर्ट , रोड , रेन , राइडर ( मैन्युअल ) ) दिए गए है जो की वर्तमान राइडिंग स्थितियों के अनुरूप ट्रैक्शन कंट्रोल और पावर मोड के लेवल को सेलेक्ट करने में मदद करते है।
कीमत और
उपलब्धता
कंपनी ने Kawasaki Ninja ZX-6R की एक्स शोरूम कीमत करीब 11.09 लाख रखी है। और आप आज ही इसकी बुकिंग भी करा सकते है आपको इसकी डिलीवरी भी इसी महीने के लास्ट तक मिलनी शुरू हो जाएगी।